कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कल इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी कालापीपल में 30 सितंबर को कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले आज पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के कल मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के प्रवास के पूर्व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उनसे कई सवाल करते हुए उनसे जवाब मांगे हैं।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे मध्यप्रदेश की जनता को सबसे पहले इस बात का जवाब जरूर दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो झूठे वादे किये थे, वो उनकी 15 माह की सरकार में पूरे क्यों नहीं हुए? श्री गांधी के झूठे वादों के कारण मध्यप्रदेश के किसान, युवा, श्रमिक, बहनें, बेटियां और बुजुर्ग ठगे महसूस कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 माह की सरकार ने भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को क्यों बंद किया था, श्री गांधी मध्यप्रदेश की जनता को इसका जवाब भी दें?
उन्होंने कहा कि ‘मिस्टर बंटाधार’ के इशारे पर चली 15 माह की ‘करप्शननाथ’ सरकार ने मध्यप्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का काम किया। श्री गांधी जवाब दें कि उस 15 माह की अवधि में उन्होंने कांग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार, गरीब विरोधी नीतियों पर चुप्पी क्यों साध रखी थी?
श्री शर्मा ने सनातन विवाद पर भी श्री गांधी से सवाल किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेताओं ने सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित बयान दिये, लेकिन श्री गांधी ने चुप्पी क्यों साधे रखी। श्री गांधी और कांग्रेस का ये दोहरा रवैया बताता है कि वे केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं। देश, धर्म और जनता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है।
Also Read: देश के क्रिकेट स्टेडियम में जियो की 5जी नेटवर्क डाउनलोड स्पीड प्रतिद्वंदी एयरटेल से दोगुना तेज
