कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 सितंबर को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।
राज्य के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आज वीडियो संदेश के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी कालापीपल में 30 सितंबर को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे। उन्होंने आसपास के जिलों से भी नागरिकों से कालापीपल पहुंचने की अपील की है।
