मध्यप्रदेश में गुरुवार को हुए आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्रियों के विभागों के आला अधिकारियों को बदल दिया गया है। सबसे बड़ा बदलाव राजस्व विभाग में हुआ है। इस विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे मनीष रस्तोगी के स्थान पर निकुंज श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। मनीष रस्तोगी,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर पहले की तरह काम करते रहेंगे।
दूसरा बड़ा बदलाव जल संसाधन विभाग में हुआ है। इस विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा थे। इनके स्थान पर मनीष सिंह की पदस्थापना की गई है। जल संसाधन विभाग के मंत्री सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट हैं। मनीष सिंह विभाग में प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। एसएन मिश्रा के पास अब केवल नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी रहेगी। उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार संजय कुमार शुक्ला को सौंपा गया है। जीव्ही रश्मि को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
आज हुए प्रशासनिक बदलाव को हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सिंधिया ने अधिकारियों के रवैये पर असंतोष जाहिर किया था।




लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193