मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 में हुए संदिग्ध घोटाले पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। प्रदेश भर के छात्रों ने भोपाल इंदौर समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विपक्ष की ओर से अरुण यादव, जीतू पटवारी और कमलनाथ से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक ने सरकार पर हमला बोला। मामले पर बैकफुट पर पहुंच चुकी शिवराज सरकार ने पहले तो मामले को राजनैतिक बताकर किनारा करने की कोशिश की लेकिन बढ़ते विरोध को देखते हुए अंततः मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा विधायक से जुड़े उस विशिष्ट एग्जाम सेंटर से पास हुए चारों की नियुक्तियों पर रोक लगाकर जांच के आदेश दे दिए है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा, “कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।”
इंदौर भोपाल में छात्रों का प्रदर्शन
नियुक्ति रोककर सरकार ने घोटाले को किया स्वीकार: कमलनाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जांच के आदेश देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, “कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम में धांधली के समाचार सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने नियुक्तियां रोकने का फैसला कर, यह स्वीकार कर लिया है कि इन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली और घोटाला हुआ है। मैं मुख्यमंत्री से स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि कोई भी फैसला ऐसा होना चाहिए जिसमें अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं हो।
नियुक्तियां रोकना एक बात है और असली दोषियों को पकड़ना दूसरी बात है। व्यापम और नर्सिंग घोटाले में भी सरकार ने इससे मिलती-जुलती कार्यवाही करके मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की थी और सत्ताधारी दल से जुड़े मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाया था।
मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि पटवारी भर्ती घोटाला के मुख्य कर्ता-धर्ता कौन हैं और उनका भारतीय जनता पार्टी से क्या संबंध है? और अगर संबंध है तो वह कानून के शिकंजे में कब आएंगे?
पहले चुनी हुई सरकार चोरी की, अब युवाओं का रोजगार चोरी कर रहे: राहुल गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया “मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है!पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक़, युवाओं से रोज़गार चोरी कर रही है। “
सरकारी नौकरी के लिए लग रही बोली: प्रियंका
