मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के नाम निर्देशन पत्रों की जांच में आज चार नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा का नामांकन पत्र होल्ड पर रखा गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्रों की जांच के उपरांत चार नामांकन निरस्त किए गए हैं। निरस्त नामांकन पत्रों में तन्मय पटवा, गणेश मालवीय, सीमा शर्मा और विनोद राज शामिल है। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन पत्र की जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, गणेश मालवीय एवं संयम जैन के द्वारा आपत्ति जताई दी गई थी कि श्री पटवा ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक प्रकरणों को लेकर कुछ जानकारियां छुपाई गई है, जिसके चलते उनके नामांकन पत्र को होल्ड पर रखा गया है, जिसका फैसला कल होगा।
Also Read: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं हम : मोदी
