मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का आज एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सामने बैठे लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे आगामी सात दिसंबर को भोपाल में श्री कमलनाथ के ‘शपथ ग्रहण समारोह’ में शामिल होने आएं।
वीडियो में श्री नकुलनाथ श्रोताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके साथ पिछले 17-18 साल में बहुत अत्याचार हुआ है। इसके साथ ही वे कह रहे हैं कि सभी लोग मात्र 17-18 दिन रुक जाएं, उसके बाद कांग्रेस की सरकार आते ही उनके साथ न्याय होगा।
इसी क्रम में वे आगे कह रहे हैं कि सभी लाेग सात दिसंबर को श्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल पहुंचें।
श्री नकुलनाथ के इस वीडियो को कांग्रेस के नेता तेजी से वायरल कर रहे हैं।
Also Read: कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू को अंतिम जमानत
