दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने का आज पांचवां दिन है। उनके तीन मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय 11 जून की शाम 6 बजे से राजनिवास पर धरना दे रहे हैं। वहीं सिसोदिया और जैन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
दूसरी और खबर मिल रही है कि अब केजरीवाल व उनके मंत्रियों का धरना जबरन खत्म करवाने के लिए राजनिवास में एंबुलेंस और डॉक्टर पहुंचे रहे हैं। इस खबर के बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर पानी तक त्याग देने की चेतावनी दी है। उन्होंने वीडियो में कहा-“मैं और सत्येंद्र जैन दिल्ली की बेहतरी के लिए तपस्या कर रहे हैं, अगर LG साहब ज़बरदस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे तो हम पानी भी त्याग देंगे।”
"मैं और @SatyendarJain दिल्ली की बेहतरी के लिए तपस्या कर रहे हैं, अगर LG साहब ज़बरदस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे तो हम पानी भी त्याग देंगे"- @msisodia pic.twitter.com/WUklTfYnZ8
— AAP (@AamAadmiParty) June 15, 2018
वहीं संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा है, “तानाशाही चला रहे हैं LG, अनशनकारियों से हो रहा है अमानवीय बर्ताव। LG आवास में हमारे दोनों मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अनशन के दौरान चिकित्सा की जरूरतें नहीं दी जा रहीं। क्या LG और मोदीजी यही चाहते हैं कि दोनों मंत्री अपनी जान दे दें?”