jitu patwari said party gayi tel lene

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार प्रचार और प्रहार के लिए वीडियो का काफी इस्तेमाल हो रहा है. कभी शिवराज मामा अंगद बने दिखाई देते हैं तो कभी कमलनाथ भगवान श्री कृष्णा. कभी दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उनके प्रचार करने से कांग्रेस के वोट कटते हैं तो अब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी कह रहे हैं कि ‘पार्टी गयी तेल लेने’.

दरअसल कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 3 सेकंड के इस वीडियो में पटवारी एक व्यक्ति से गले मिलते हुए कहते हैं कि ‘पार्टी गयी तेल लेने’. अब इस आधे-अधूरे वीडियो में यह बात साफ़ नही थी कि जीतू पटवारी इसमें अपनी ही पार्टी कांग्रेस की बात कर रहे हैं या सत्ता में बैठी भाजपा की. वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने भी तंज कसने का मौका नही छोड़ा और जीतू पटवारी के इस वीडियो पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि ‘अब तो कांग्रेस नेता भी मानने लग गये कि कांग्रेस अब तेल लेने जा रही है और सोशल मीडिया पर #CongressGayiTelLene ट्रेंड करने लगा.

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक जीतू पटवारी ने सफाई दी कि वह इस वीडियो में कांग्रेस नही बल्कि भाजपा की बात कर रहे थे. जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “मैं ही नहीं, पूरे देश की जनता अब कह रही है कि ‘बीजेपी जाये तेल लेने’ . भाजपा अपने दामन के दाग छिपाने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, पर जनता सब जानती है। मैं आज जनसंपर्क के दौरान में भाजपा के एक कार्यकर्त्ता के यहाँ गया, मैंने उनसे कहा कि आप जिस भी पार्टी के हो, जीतू पटवारी आपके परिवार का सदस्य है. आपको मेरी इज्जत रखनी है”.

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव ने कहा ” 2014 में पेट्रोल की कीमत 63 रुपये/लीटर था और आज कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी 90 रुपये/लीटर मिल रहा है. जब मेरा पीएम चोर है फिर क्यों नही ‘कांग्रेस गयी तेल लेने’ की बजाय भाजपा जाए तेल लेने.”

लेखक संघमित्रा ने कहा कि “मोदी जी के राज में, वोटर गये तेल लेने, लोकतंत्र गया तेल लेने, राम मंदिर गया तेल लेने, गंगा की सफाई गयी तेल लेने, कालाधन गया तेल लेने और अर्थव्यवस्था गयी तेल लेने. बैठकर देखो, 2019 में बीजेपी और आरएसएस जाएँगे तेल लेने.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here