सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर का आधा हिस्सा शासकीय जमीन पर बना हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बच्ची अपने आंगन में सो रही थी कि आरोपी विनय तिवारी चार दीवारी नाककर आया और पीडिता को पकड़ कर कमरे के अंदर ले जा कर बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोस के लोग आये तो विनय मौके से भाग गया। बच्ची ने अपनी मां को यह पूरी घटना बताई। इसके बाद बच्ची के भाई एवं बहन के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
