मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों पर जन आशीर्वाद यात्रा लेने निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में यात्रा को विराम देंगे। बता दें कि 230 विधानसभा सीट में से सिर्फ 187 सीटों तक ही यात्रा पहुंच पाई। बाकी के 43 सीटें यात्रा से छूटी।
क्या है यात्रा रोकने का कारण
बताया जा रहा है कि चुनावी तैयारियों के चलते इस यात्रा को विराम दिया जा रहा. गौरतलब है कि जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 14 जुलाई को उज्जैन से हुआ था. अब इसका समापन आज यानि 25 अक्टूबर को जबलपुर में होगा।
