प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधायक ओम प्रकाश हुड़ला आवास पर गुरुवार सुबह कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने सुबह श्री डोटासरा के जयपुर एवं सीकर आवास पर छापे की कार्रवाई शुरु की। इसी तरह दौसा में श्री हुड़ला के आवास पर ईडी की कार्रवाई की गई हैं।
ईडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत को उसके सामने पेश होने के लिए समन जारी किया हैं। श्री वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित अनिमितताओं के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
माना जा रहा है कि राजस्थान में परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में गत दिनों राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएसी) सदस्य बाबुलाल कटारा से हुई पूछताछ आदि के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
ईडी की इस कार्रवाई के बाद श्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा “श्री डोटासरा के यहां ईडी की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में हाजिर होने का समन जारी किया गया है। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं, किसानों , गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने श्री डोटासरा के यहां ईडी की रेड की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि श्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी ईडी ने समन दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा की घबराहट साफ दिखाई देती है क्योकि जनता आगमी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकारलाने का मन बना चुकी है।
