मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 50 और नाम शामिल किये गए हैं. इससे पहले 20 सितम्बर को बसपा ने पहली सूची में 22 प्रत्याशियों का नाम तय किया था.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ बसपा से गठबंधन करने की पूरी कोशिश में थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गठबंधन की आस को ख़त्म करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती अकेले 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया जिसमें से 72 प्रत्याशियों का नाम तय कर दिया गया है.
20 सितम्बर को जारी हुई सूची
