बीजू जनता दल (बीजद) ने आज दो विधायकों सुधांशु शेखर परीदा और सौम्य रंजन पटनायक को जन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में पार्टी से निकाल दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने गुरुवार को दोनों पार्टी विधायकों की निष्कासन की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की।
श्री पटनायक के हस्ताक्षर से जारी निष्कासन पत्र में कहा गया है कि रेमुना के विधायक पूर्व में मैसर्स निगमानंद एशोसिएट्स नाम की बालासोर की एक कंपनी में प्रबंध भागीदार के रूप में कार्य करते हुए। कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर 2017-20 के बीच किसानों के लिए सरकार द्वारा जारी तीन करोड़ से अधिक की सब्सिडी का गबन किया है। इस मामले की राज्य सतर्कता विभाग से जांच करायी जा रही है।
खंडापाड़ा क्षेत्र से निर्वाचित सौम्य रंजन पटनायक के विरुद्ध संवाद अखबार के एक पूर्व कर्मचारी ने धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार कुछ अन्य आरोपों में प्राथमिकी दायर की है और उनके खिलाफ ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मामला दर्ज किया है। संवाद के और पूर्व कर्मचारियों ने भी उनके खिलाफ इस जांच एजेंसी से शिकायतें कर रखी हैं।
आरोप है कि विधायक पटनायक ने अखबार के तीन हजार कर्मचारियों के नाम पर फर्जी तरीके से कर्ज लेकर घपला किया था।
Also Read: भारत को एशिया कप का ताज पहनाने वाले सिराज दुनिया में नंबर 1
