मध्यप्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के आहूत किये जाने की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। पूर्व में जारी अधिसूचना में सत्र दस जुलाई से शुरू होना था। लेकिन,अब सत्र की शुरुआत 11 जुलाई को होगी।
सत्र की तारीख में चार दिन पूर्व परिवर्तन किए जाने की वजह केन्द्रीय मंत्रिमंडल में होने वाला फेरबदल माना जा रहा है। राजनीतिक अटकलों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं। भाजपा संगठन में भी बदलाव की चर्चा है।
विधानसभा का सत्र 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलता था। अब सत्र का समापन 15 जुलाई को होगा। विधानसभा का यह मानसून सत्र पंद्रहवीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। इस सत्र में विधायकों का ग्रुप फोटो होगा। सरकार की ओर अनुपूरक बजट भी पेश किया जा सकता है। राज्य में विधानसभा के चुनाव इस साल के आखिर में हैं।
सत्र की तारीख में बदलाव से पहले प्रतिपक्ष के नेता डॉ.गोविंद सिंह से सहमति ली गई कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सरकार से मिले प्रस्ताव के अनुसार राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सत्र आहूत किए जाने की तारीख में बदलाव किया है।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193