40 दिन 40 सवाल के अभियान के क्रम मेंं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर मामा शिवराज से तीसरा सवाल पूछा है। NCRB की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश महिलाओं के अत्याचार के मामले में अवल्ल है। कमलनाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर प्रदेश में मामा राज के बावजूद मां, बहन और बेटियों का जीवन अंधकार में क्यों चला गया है?
सवाल नंबर तीन –
मामा ,मुखौटा लगाकर वोट क्यों लिया ?
माँ-बहन-बेटियों का जीवन अंधकार से क्यों भर दिया ?
मध्यप्रदेश को ‘अंधेरगर्दी-चौपट राज ‘ में क्यों बदल दिया ?
मोदी सरकार से जानिए मामा के मुखौटे का राज;
असुरक्षित नारी और भय का साम्राज्य : –
1) मामा राज के 13 वर्षों में 2,41,535 महिलाएं अपराधियों का शिकार हुईं।मामा के सत्ता में आने के बाद 2004 से 2016 में महिला अपराधों में 74.99% वृद्धि हुई।
2) महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में 755% की वृद्धि हुई।2004 में 584 अपहरण होते थे,वे बढ़कर 2016 में 4994 प्रति वर्ष होने लगे 25,566 महिलाएं अपहरण का शिकार हुई है।
3) मामा राज में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार 249 % बढ़ गए ।2004 में – 710 बलात्कार से 2016 में 2479 बलात्कार प्रतिवर्ष । 17986 नाबालिग बच्चियाँ बलात्कार की शिकार ।मामा राज ( 2004 – 2016) में 46317 बलात्कार ।
4) मामा राज के 13 वर्षो में अराजक तत्वों , अवसाद और आर्थिक तंगी की वजह से 27 हज़ार 457 महिलाओं ने आत्महत्या कर ली ।
5) मामा राज में 93 हज़ार 479 महिलाएं छेड़छाड़ का शिकार हुईं ।
6) वर्ष 2004 में महिलाओं के प्रति हुए अपराधों के अदालत में लंबित मामले – 6 हज़ार 733 ।
2016में महिलाओं के प्रति हुए अपराधों के अदालत में लंबित मामले-85,383।मामा के राज में बहनों के साथ अन्याय में वृद्धि हुई-1168%
7)2016में 14007महिला अपराधों में अदालतों में परीक्षण पूरा हुआ और मामा सरकार की कमज़ोर दलीलों की वजह से 10,119अपराधी छोड़ दिये गए।सज़ा दर मात्र 27.8
8)मामा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2004-05 से 16-17 तक 27,590 करोड़ का बजट आवंटित किया मगर इसमें से मामा ने बहनों-भांजियों के संवैधानिक हक़ के 5402करोड़ खर्च ही नहीं किये
9)मामा के राज में मप्र में 32%नाबालिग बच्चियों की शादी होती है जिनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है
सोर्स :- केंद्रीय ग्रह मंत्रालय (NCRB), ऑडिटर जनरल, NFHS – 4
-40 दिन 40 सवाल-
“मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।”
‘हार की कगार पर,मामा सरकार’
– सवाल नंबर तीन –
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 22, 2018
मामा ,मुखौटा लगाकर वोट क्यों लिया ?
माँ-बहन-बेटियों का जीवन अंधकार से क्यों भर दिया ?
मध्यप्रदेश को 'अंधेरगर्दी-चौपट राज ' में क्यों बदल दिया ?
मोदी सरकार से जानिए मामा के मुखौटे का राज;
असुरक्षित नारी और भय का साम्राज्य : –
1/7 pic.twitter.com/6Im3Ac5DpX
25,566 महिलाएं अपहरण का शिकार हुई है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 22, 2018
3) मामा राज में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार 249 % बढ़ गए ।2004 में – 710 बलात्कार से 2016 में 2479 बलात्कार प्रतिवर्ष । 17986 नाबालिग बच्चियाँ बलात्कार की शिकार ।मामा राज ( 2004 – 2016) में 46317 बलात्कार ।
3/7
2016में महिलाओं के प्रति हुए अपराधों के अदालत में लंबित मामले-85,383।मामा के राज में बहनों के साथ अन्याय में वृद्धि हुई-1168%
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 22, 2018
7)2016में 14007महिला अपराधों में अदालतों में परीक्षण पूरा हुआ और मामा सरकार की कमज़ोर दलीलों की वजह से 10,119अपराधी छोड़ दिये गए।सज़ा दर मात्र 27.8
5/7
सोर्स :- केंद्रीय ग्रह मंत्रालय (NCRB), ऑडिटर जनरल, NFHS – 4
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 22, 2018
-40 दिन 40 सवाल-
"मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।"
'हार की कगार पर,मामा सरकार'
7/7
