samridhh abhiyan

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरो शोरो पर है. सभी दल के नेता कार्यकर्ता तरह-तरह के अभियान का सहारा लेते हुए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. भाजपा भी ‘समृद्ध मध्यप्रदेश’ अभियान के तहत अब तक 50 रथ निकालकर लोगों से मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने का सुझाव मांग रही है. दिलचस्प बात ये है कि अभियान शुरू होने के पहले दिन ही 20 हजार से ज्यादा लोगों ने सुझाव दिए हैं. जिनमे से कुछ ने सुझाव की जगह शिकायतें भी की है.

व्हाट्स ऐप, वेबसाइट के जरिये सुझाव

अभियान के पहले दिन ही फोन, व्हाट्सऐप और वेबसाइट के माध्यम से 20 हजार 700 लगभग सुझाव मिले हैं. बता दें कि भाजपा का ये रथ अभियान और भी जिलों में पहुंचना बाकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि ये आकड़ें और भी बढ़ेंगे।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

भाजपा के इस अभियान को लेकर कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘ये सभी ढोंग है, जो भाजपा आम लोगों को बहलाने के लिए कर रही है. पार्टी को शर्म आनी चाहिए अगर, सत्ता में 15 साल रहने के बाद भी जनता से सुझाव लेने की जरूरत पड़ती है.’

बहरहाल, पहले ही दिन 20  हजार से ज्यादा के सुझाव में भले ही शिकायत भी हों लेकिन इससे भाजपा को आम जनता का नब्ज टटोलने का मौका मिल गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here