मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है। सोमवार को कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी की बैठकों में लगभग 80 ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की गई जिसमें मौजूदा विधायक और 2013 में 3000 से कम वोटों से हारे प्रत्याशी शामिल है।
वहीं मंगलवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 3 हजार- 10 हजार वोटों से हारे प्रत्याशियों की लिस्ट पर चर्चा की गई।
मधुसूधन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया शामिल हुए थे।
12 अक्टूबर को प्रत्याशियों की लिस्ट हो सकती है फाइनल।
Congress Central Election Committee to decide tickets for the coming assembly elections on 12 October. pic.twitter.com/GaYARBFKsq
— ANI (@ANI) October 10, 2018
खबरों के अनुसार 12 अक्टूबर को चुनाव कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल की जा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते है।
