गुजरात मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाम मे दम कर चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के खिलाफ दम फूंकते नजर आएंगे। हार्दिक पटेल 11 अक्टूबर को रतलाम में हो रही पाटीदार समाज की प्रदेश स्तरीय महापंचायत को संबोधित करेंगे। महापंचायत में लगभग 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।
पाटीदार समाज आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ चुकी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह महापंचायत बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
दरअसल मध्यप्रदेश में पाटीदारों की संख्या लगभग सवा करोड़ के आस-पास है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई मौकों पर पाटीदार समाज को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर चुके है। गुजरात के साथ ही मध्यप्रदेश में भी पाटीदार समाज का वर्चस्व है। जो कि शिवराज सरकार में अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे है।
ऐसे में अगर हादिक पटेल पाटीदार समाज के इन लोगो को कांग्रेस के पाले में लाने में कामयाब होते है तो यह भाजपा के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
