हिमाचल विधानसभा चुनाव : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू

शिमला,  हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

राज्य में ठंड के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्रों की ओर जाते देखा गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने आईएएनएस को बताया, “मतदान प्रक्रिया शुरू होने में किसी तरह की देरी की खबरें नहीं हैं।”

इस बार चुनावी मैदान में 19 महिलाओं सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।

कांग्रेस के निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है जबकि भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मैदान में हैं।

राज्य में 19 लाख महिलाओं और 14 ट्रांसजेंडर सहित कुल 50.25 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे

मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।

मतगणना 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव की मतगणना के साथ ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here