पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले चार दिन ग्वालियर एवं चंबल संभाग के दौरे पर हैं। वे अपने इस दौरे में आमजन और कार्यकर्त्ताओं के काफी करीब नजर आ रहे हैं।
भिंड में एक कार्यकर्त्ता को अपने हाथ से खाना खिलाकर सिंधिया ने सभी को अचरज में डाल दिया।
बदल रही है सिंधिया की छवि

ज्योतिरादित्य सिंधिया,कांगे्रस की राजनीति में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम है। पिछला लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लहर के चलते हार गए।
सिंधिया विरोधियों ने उनकी राजनीतिक छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया है। सिंधिया के बारे में उनके विरोधी अक्सर यह कहते सुने जा सकते हैं कि आम जनता और कार्यकर्त्ता को अपने करीब नहीं आने देते।
ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे में सिंधियों,विरोधियों द्वारा बनाई गई इस धारण को बदलने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।
अपने भिंड के दौरे में वे दिग्विजय सिंह समर्थक सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के निवास खाना खाने पहुंचे। कार्यकर्त्ताओं के साथ भी खाना खाया। उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाने में भी सिंधिया ने गुरेज नहीं की।
सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर कार्यकर्त्ता को खाना खिलाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे एक कार्यकर्त्ता को इस तरह खाना खिला रहे हैं,जैसे एक पिता अपने छोटे बच्चे को खिलाता है।
सिंधिया के भिंड दौरे के ऐसे कई वीडियो और भी हैं। लाइट न होने के बाद भी भी टॉर्च की रोशनी में सेवादल की स्मारिका का अध्ययन करते नजर आ रहे हैं। करीब ही डॉ.गोविंद सिंह भी खड़े हुए हैं। यह तस्वीर शायद प्रदेश की भावी राजनीति की महत्वपूर्ण तस्वीर भी बन सकती है।

हर निमंत्रण का स्वीकार कर रहे हैं सिंधिया
सिंधिया अपने इस दौरे में गुटिय राजनीति को नकारते हुए नजर आ रहे हैं। कट्टर विरोधी डॉ.गोविंद सिंह के यहा खाना खाया तो समर्थक पूर्व मंत्री राकेश चौधरी और रमेश दुबे के निवास पर भी चाय पीने गए।
कार्यकर्त्ताओं,पदाधिकारियों और विधायकों से भी मिले। सिंधिया के इस दौरे से भिंड के कांगे्रसियों में खास उत्साह देखा गया। सिंधिया अपने इस दौरे में जन संवाद के जरिए राज्य की कमलनाथ सरकार का आकलन भी कर रहे हैं।
ग्वालियर के एक कार्यक्रम में महिलाओं ने जब शहर की सड़के खराब होने की शिकायत की तो सिंधिया ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को तलब करने में देरी नहीं की। सिंधिया को इस दौरे में यह शिकायत भी सुनने को मिल रही है कि उनका कर्ज अब तक माफ नहीं हुआ है।
सिंधिया ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांगे्रस पार्टी का वादा दो लाख तक के कर्ज माफ करने का था,लेकिन पचास हजार रऊपए तक के ही कर्ज माफ हुए हैं। सिंधिया के इस बयान को कमलनाथ सरकार पर हमला माना जा रहा है। कांगे्रस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहते हैं कि सिंधिया किसानों हमेशा ही अपने अन्नादाता की समस्या को उठाते रहे हैं।
