Homeराज्यगुजरातशाह के बेटे का व्यापार बेतहाशा बढ़ने पर मोदी चुप क्यों :...

शाह के बेटे का व्यापार बेतहाशा बढ़ने पर मोदी चुप क्यों : राहुल

Published on

spot_img
spot_img

थराड (उत्तरी गुजरात),  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से ‘डरकर’ उनके बेटे जय शाह की कंपनी की जबर्दस्त कमाई पर चुप हो गए हैं? उत्तरी गुजरात में हुई चुनावी रैली में राहुल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मोदी देश को कांग्रेस मुक्त करने का दावा करते हैं, लेकिन वह अपने भाषणों में आधा समय विपक्षी दल कांग्रेस को देते हैं और बाकी समय खुद के बारे में बताते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह के बेटे जय शाह महज 50,000 रुपये की कंपनी को सिर्फ तीन महीने में 80 करोड़ की कंपनी बना देते हैं, लेकिन मोदी जो भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं, वह अमित शाह से डरते हैं और इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।”

उन्होंने कहा, “आप उनके सभी भाषणों को गौर से सुनिए। वह भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोलते।”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के 15 लाख रुपये हर नागरिक के खाते में जमा करने के वादे को याद करते हुए भी उन पर बरसे और कहा कि 15 पैसे भी किसी के खाते में नहीं आए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक बार फिर मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने सिर्फ उद्योगपतियों की जेब भरने का काम किया है।

राहुल ने मोदी के गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के दखल व कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप लगाए जाने का जिक्र किए बिना कहा, “चुनाव गुजरात में है और मोदीजी जापान, पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं।”

राहुल ने कहा कि बीते तीन महीने में गुजरात के लोगों ने जो प्यार उन पर बरसाया है, उससे एक खास रिश्ता बना है। उन्होंने कहा, “आपने मेरे साथ एक आजीवन रिश्ता बनाया है, मैं इसे कभी नहीं तोड़ूंगा।”

कांग्रेस नेता उत्तर व मध्य गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

दूसरे चरण के तहत 93 सीटों के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। गुजरात चुनाव के कारण ही हिमाचल प्रदेश में मतगणना एक माह से रुकी हुई है, जो इसी दिन होगी।

ताज़ा खबर

बुधनी से शिवराज एक लाख से अधिक मतों से विजयी

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निकटतम...

कमलनाथ ने पराजय स्वीकारी, भाजपा काे दी बधाई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में आज पार्टी...

मध्यप्रदेश : चला मोदी का जादू, शिवराज एक लाख मतों से जीते, तोमर ने भी जीता दिमनी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आशा से भी बढ़कर और ऐतिहासिक जीत...

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार निलंबित

भारत चुनाव आयोग ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को आदर्श आचार संहिता...

संबंधित समाचार

विधानसभा चुनाव: भाजपा 3, कांग्रेस एक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार विधानसभा चुनावों की रविवार को हो रही मतगणना...

पूर्वी निमाड़ अंचल में भगवा परचम, खंडवा की चारों सीटों पर भाजपा को बढ़त

मध्यप्रदेश के पूर्वी निमाड़ अंचल के खंडवा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भारतीय...

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40.04 फीसदी वोटों के साथ 65 सीटों पर आगे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40.04 फीसदी वोटों के साथ 65 सीटों पर आगे...