मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी की घटना की पहली बरसी पर बुधवार को होने वाली श्रद्धांजलि सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। यह सभा पिपलियामंडी में होगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।
उधर, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अभी से ऐक्शन मोड में हैं। ऐसे में राहुल गांधी की इस रैली को सूबे में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के साथ ही 2019 में कांग्रेस की तरफ किसानों को आकर्षित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए हैं और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। साथ ही वहां आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है।