Homeनौकरशाहक्या पालीवाल के सुझाव पर जांच में शामिल की जाएगी आयकर विभाग...

क्या पालीवाल के सुझाव पर जांच में शामिल की जाएगी आयकर विभाग की टीम

Published on

spot_img
spot_img

रसूखदारों ने भ्रष्टाचार और आयकर चोरी की है तो क्या सरकार इसकी जांच कराएगी

आंध्र प्रदेश के आयकर महानिदेशक आरके पालीवाल ने मप्र के हनीट्रैप मामले को भ्रष्टाचार और आयकर चोरी से जोड़ा है। उन्होंने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में सुझाव दिया है कि इसमें आयकर चोरी का मामला भी चले। अब बड़ा सवाल है कि इस मामले की एसआईटी जांच में आयकर विभाग की टीम को भी शामिल किया जाएगा या नहीं? क्या इसमें फंसते नजर आ रहे रसूखदारों की आय और उनके द्वारा दी गई रकम को लेकर सरकार जांच का दायरा बढ़ाएगी। पालीवाल ने इसमें सरकारी अनुदान और ठेके दिलाने में जनता के धन के दुरुपयोग की बात की है। क्या सरकार इसका आंकलन कराएगी कि सरकारी खजाने को कितना और किसके चलते नुकसान हुआ? पालीवाल की एफबी पोस्ट से सवाल उभरते हैं कि ब्यूटी ब्लैकमेलिंग गैंग को दी जाने वाली बड़ी रकम रसूखदारों ने कहां से जुटाई?

प्रमुख आयकर आयुक्त रह चुके हैं मध्यप्रदेश में

फिलहाल जो खुलासे हो रहे हैं उसे नैतिकता के तराजू पर तौला जा रहा है। इसमें भ्रष्टाचार और काले धन का पहलू पीछे जा रहा है। किसी रसूखदार के  मकान, किसी के फ्लैट, प्लॉट और नकदी के अलावा सरकारी ठेके देने बातें कहीं जा रही हैं। ये बड़े लेन-देन संकेत करते हैं कि जनहित का नारा लगाने वालों के हाथ भ्रष्टाचार और काले धन से अभी भी दूर नहीं हैं। इस दिशा में पालीवाल की बात पर अमल करते हुए जांच का दायरा बढ़ाना जरूरी है। ध्यान देने वाली बात है कि आरके पालीवाल मध्यप्रदेश में प्रमुख आयकर आयुक्त रह चुके हैं।

आरके पालीवाल ने ये लिखा फेसबुक पोस्ट में

मध्य प्रदेश का हनी ट्रैप मामला : कई जन व्यापी अपराधिक पहलू

यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि इस मामले में जांच कर रही पुलिस के कुछ सूत्रों द्वारा अधकचरी जानकारी मीडिया के माध्यम से लीक हो रही है और मीडिया का एक बड़ा हिस्सा इसे चटखारे लेकर सीरियल की तरह टी आर पी बढ़ाने के हथकंडे की तरह इस्तेमाल कर रहा है। कोई इन महिलाओं के फोटो छाप रहे हैं और कुछ इनके बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। यह सब भद्दी और सतही चीजें हैं।
यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले की तह तक जाने की कोशिश न मीडिया कर रहा है और न सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग। सब इसमें नई नई सनसनी खोज कर फैला रहे हैं।
इस मामले में समाज की नैतिकता तो कटघरे में खड़ी ही है लेकिन उससे भी जरूरी कुछ मुद्दे हैं जो और भी अहम हैं। मेरे विचार में इसमें निम्न आपराधिक मुद्दे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं..
1. गिरफ्तार गैंग के मामले में एक तो ब्लैकमेलिंग का अपराध है और दूसरा इससे जो धन संपत्ति बटोरी है उस पर आयकर अदायगी का मामला बनता है।
2. जिन दूसरे लोगों यथा आई ए एस, आई पी एस और अन्य अधिकारी, मंत्री और सांसद एवं ठेकेदार आदि के नाम उछल रहे हैं उनके मामले में यह जांच जरूरी है कि उन्होंने इस गिरोह को सरकारी अनुदान और ठेके देकर जन धन का कितना नुकसान किया है और यदि इन्होंने अपनी काली कमाई इस पर खर्च की है तो यह भ्रष्टाचार और आयकर चोरी का मामला बनता है।
जिस तरह इस मामले में बड़े नाम आ रहे हैं हाई कोर्ट द्वारा भी स्वयं संज्ञान लेकर इस मामले की सघन जांच केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त टीम से कराई जा सकती है या कोई कानूनी एन जी ओ ऐसा करने के लिए कोर्ट में पी आई एल भी कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो संदेह के तमाम बादल दूर हो सकते हैं।
अपराधिक मामलों के जानकार वकील आदि भी इस मामले में अपना विचार रख सकते हैं।

ताज़ा खबर

सलमान खान फिल्म्स ने अलीजेह की पहली फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज किया

सलमान खान फिल्म्स ने अलीजेह की पहली फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज कर दिया...

27 सितम्बर 1998 इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 सितम्बर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1290 -...

वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा...

इंडिया गठबंधन की शीर्ष महिला नेता द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन...

संबंधित समाचार

इंडिया गठबंधन की शीर्ष महिला नेता द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन...

 ‘डबल हार’ की ओर है ‘डबल इंजन’ की सरकार

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी...

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...