गांधीनगर, गुजरात के इस चुनावी माहौल में सत्ता विरोधी लहर और नोटबंदी व वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की वजह से लोगों में पनपे असंतोष को भुनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस मंगलवार को व्यापारिक समुदाय के साथ एक बैठक आयोजित कर रही है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता और जाने-माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह करेंगे।
सिंह छोटे और मझौले उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे, जो अपने उद्योग में नुकसान की वजह से जीएसटी और नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। यह पूर्व प्रधानमंत्री का अहमदाबाद में पहला कार्यक्रम है।
सत्तारूढ़ भाजपा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों और पूरे राज्य में बैठकों में लोगों की भीड़ की वजह से चितित है।
इससे पहले सिंह का यह कार्यक्रम गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) परिसर में होने वाला था और कांग्रेस ने इसके लिए लिखित सूचना भी बांट दी थी। बाद में आयोजन स्थल शाहीबाग में सरदार पटेल मेमोरियल स्थानांतरित कर दिया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि आयोजन स्थल को बदल दिया गया है। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई भी वजह नहीं बताई।
सूत्रों के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा यहां जेसीसीआई के सदस्यों को संबोधित किया गया था, जिसके बाद कुछ सदस्यों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस चैंबर का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नहीं किया जा सकता।