आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है ।पहली सूची में दस विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी पहली सूची में सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से अनेंद्र मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा के पुत्र हैं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। चुरहट में भारतीय जनता पार्टी का विधायक है। यह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का भी निर्वाचन क्षेत्र रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में अजय सिंह इस परंपरागत सीट से भाजपा उम्मीदवार से पराजित हो गए थे। भोपाल की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट भी भारतीय जनता पार्टी के कब्जे वाली है। इस सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधू विधायक हैं।

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से पार्टी ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष आईएस मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। दतिया जिले के सेंवड़ा विधानसभा क्षेत्र से संजय दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है। भोपाल की हुजुर विधानसभा सीट से डॉक्टर रविकांत द्विवेदी, मुरैना से रमेश उपाध्याय, सिरमौर से सरिता पांडे, महाराजपुर से इंजीनियर रामजी पटेल उम्मीदवार बनाए गए हैं। आदिवासियों के लिए सुरक्षित पेटलावद सीट से कोमल डामोर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं पावर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक है. संपर्क- 9425014193