दिल्ली में चल रहे केजरीवाल के अनशन के बाद अब ‘धरना’ पॉलिटिक्स शुरू हो गयी है। सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के धरने का आज चौथा दिन है। वो एलजी दफ़्तर में डटे हुए हैं। एलजी ने बुधवार को गृह मंत्री से मुलाक़ात की और इस धरने को बेतुका बताया। केजरीवाल के धरने का जवाब धरने से देने के लिए बीजेपी भी मैदान में उतर आई है। 13 जून की दोपहर से सीएम केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना जारी है।
सीएम कार्यालय पर धरना दे रहे बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने ऑफ़िस के टॉयलेट पर भी ताला लगवा दिया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि CM अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में पानी की मांग को लेकर 20 घंटे से हैं, रात भर मच्छरों से परेशान रहे, CM साहब ने ऑफ़िस के टॉयलेट पर भी ताला लगवा दिया है। लेकिन, ‘हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। ‘ AAP की नौटंकी को बेनक़ाब करने के लिए हमारा धरना जारी रहेगा।
दिल्ली में ‘धरना’ पॉलिटिक्स जारी
-बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट किया, ये है दिल्ली के मुख्यमंत्री का दफ़्तर जो कई महीनों से ख़ाली पड़ा है। दफ़्तर बंद है मगर अंदर AC चल रहा है कई महीनों से और गांव-कोलोनियों में बिजली-पानी नहीं है।
ये है दिल्ली के मुख्यमंत्री का दफ़्तर जो कई महीनो से ख़ाली पड़ा है।दफ़्तर बंद है मगर अंदर AC चल रहा है कई महीनों से और गाँव-कोलोनियों में बिजली-पानी नहीं है। pic.twitter.com/lP1kEFr2cS
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 14, 2018
बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आप सरकार ने पानी के लिए धरने से घबराकर सीएम ऑफिस के दफ्तर का टॉयलेट पर ताला लगा दिया है।
AAP सरकार ने #DharnaforWater से घबराकर CM @ArvindKejriwal दफ़्तर के Toilet पर ताला लगा दिया है।@BJP4Delhi @p_sahibsingh @KapilMishra_IND @mssirsa pic.twitter.com/DwtYE2glfg
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) June 14, 2018
बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि पानी की मांग के लिए दिल्ली की जनता के लिए “धरने” का दूसरा दिन शुरू
बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सचिवालय मे सफ़ाई कर्मचारी तक अपना काम कर रहे, और केजरीवाल जी इन पर झूठा आरोप लगाकर ख़ुद strike पर हो।
https://twitter.com/Gupta_vijender/status/1007188222613565440