चार महिलाओं से चल रही है लंबी पूछताछ, पुलिस का कुछ भी बताने से इंकार, इंदौर से जुड़ा है पूरा मामला

भोपाल में हाईप्रोफाइल हनी ट्रेप के मामले में चार महिलाओं से पूछताछ चल रही है। एक पुरूष को भी हिरासत में लिया गया है। इन्हें चार अलग-अलग जगहों से उठाया गया है। सूत्र बताते हैं कि इसके तार इंदौर से जुड़े हैं। ये वहां के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यापारियों से ब्लैकमेलिंग का मामला हो सकता है। महिलाओं के मोबाइल, कॉल डिटेल, बैंक स्टेटमेंट सहित कई दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास हैं। दबाए जा रहे इस मामले में प्रदेश के एक मंत्री के नाम की भी सुगबुगाहट है। एक मंत्री के निज सहायक समेत कई रसूखदारों का नाम भी सामने आना तय है। इन महिलाओं की हिस्ट्री में कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। हालांकि पुलिस लगातार इंकार कर रही है और कुछ भी बताने से बच रही है।
शिकायत इंजीनियर ने की, मामला मंत्री तक पहुंचा
दरअसल, इस मामले की जांच एक इंजीनियर की शिकायत पर शुरू हुई। बाद में जनप्रतिनिधि का नाम आने के बाद ये हाईप्रोफाइल हो गया। चर्चा है कि एक मंत्री का नाम भी सामने आने पर जांच एजेंसियां सक्रिय हो गर्इं। जांच को गंभीरता से लिया गया और इंदौर से भोपाल तक कवायद शुरू हो गई। पुलिस ने महिलाओं के मोबाइल में मौजूद फोटो-वीडियो दिखाकर सवाल किए, तो महिलाएं जवाब नहीं दे सकीं। ये फुटेज उनके द्वारा ब्लैकमेलिंग करने की ओर इशारा करती हैं। बैंक खातों में भारी रकम को लेकर भी महिलाएं कुछ स्पष्ट नहीं कर सकीं। कॉल डिटेल में कई ऐसे नंबर सामने आए हैं, जिनसे उनके संपर्क हनी ट्रेप का संकेत करते हैं। हालांकि पुलिस या जांच एजेंसी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही हैं। इस बीच जो बातें छनकर बाहर आ रही हैं उनमें किसी मंत्री का नाम जुड़ा है। इसकी पुष्टि होना शेष है। फिलहाल मंत्री के निज सहायक सहित जिन अधिकारियों की पोर्न फोटो-वीडियो सामने आए हैं, उनकी जांच के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।
