कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ,राहुल गाँधी सहित अन्य नेता भी रहे मौजूद

कर्णाटक विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों के बाद राजनितिक दल जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को यह कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जनता दल (एस) और कांग्रेस ने यहां गठबंधन सरकार का गठन किया है। कांग्रेस के जी.एस. परमेश्वरा ने यहां उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
मंच पर यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और एचडी कुमारस्वामी के पिता एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायवती भी दिखीं। इनके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी नजर आए। मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, डी राजा और नारायणसामी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here