कुमारस्वामी ने भाजपा पर विधायकों को 100 करोड़ रुपये देने का लगाया आरोप

जनता दल-सेक्युलर के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेडीएस के नव निर्वाचित विधायकों को 100 करोड़ रुपये और कैबिनेट पद देने की पेशकश करने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि , “हमारे विधायकों को समर्थन के बदले भाजपा द्वारा 100 करोड़ रुपये और मंत्रिमंडल में पद देने की पेशकश की गई है।”
जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने भाजपा की तरफ से पेशकश करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने को बेताब है और वह जेडीएस को कांग्रेस के समर्थन से सरकार नहीं बनाने देना चाहती।
कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, “भाजपा का हमारे विधायकों से संपर्क करने का प्रयास उल्टा साबित होगा क्योंकि भाजपा में भी लोग हैं जो जेडीएस को समर्थन देने के लिए भाजपा छोड़ना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत है। हालांकि, कुमारस्वामी ने यह स्वीकार किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नव निर्वाचित विधायक सरकार गठन को लेकर उनके संपर्क में हैं।

कर्नाटक में बीते 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी है। भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल नहीं कर सकी। कांग्रेस व जेडीएस क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर की पार्टियां बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here