कर्णाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने साथी विधायक बी. श्रीरामुलू के साथ विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद शनिवार को फ्लोर टेस्ट होने से पहले ही लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एस. शांताराम ने बताया, “येदियुरप्पा और श्रीरामुलू ने बतौर लोकसभा सदस्य अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया है।”
येदियुरप्पा प्रदेश के पश्चिमोत्तर के मलनाड क्षेत्र के शिवमोगा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, जबकि श्रीरामुलू राज्य के उत्तर में स्थित बेल्लारी (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।