
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विकास दुबे के मामले में अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से तीन सवाल पूछे हैं विकास दुबे के मारे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल ने देवेंद्र मिश्र जैसे ईमानदार पुलिस अधिकारी के हत्यारे का संहार कर दिया है
शिवराज सरकार से नाराज चल रही हैं उमा भारती
पिछले कुछ महीने से भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही उमा भारती ने हाल ही में शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी सवाल खड़े किए थे । उमा भारती ने कथित तौर पर एक पत्र मंत्रिमंडल विस्तार पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी लिखा था । यद्यपि इस पत्र की प्रतिलिपि अब तक सामने नहीं आई है । उमा भारती ने इस पत्र में उनके सुझावों को अनदेखा किए जाने पर असंतोष प्रकट किया था । गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुख्यात हत्यारे विकास दुबे के महाकाल परिसर तक पहुंचने से शिवराज सिंह सरकार की पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी लगातार निशाने पर लिए हुए। इसी कड़ी में उमा भारती के तीन सवाल सरकार के साथ-साथ नरोत्तम मिश्रा की मुसीबत भी बढ़ाने वाले साबित हो सकते हैं शिवराज सरकार से नाराज हैं उमा भारती
मंत्रियों में गृह विभाग को लेकर चल रही है जोर आजमाइश

शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जुलाई को किया था। इस विस्तार में 20 मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल किए गए है। इन मंत्रियों को विभागों का वितरण 9 दिन बाद भी नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि विभाग को लेकर जोर आजमाइश शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों के बीच चल रही है हर मंत्री महत्वपूर्ण विभाग चाहता है ।गृह विभाग के दावेदार भी कई हैं। राज्य के मौजूदा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने मौजूदा विभाग को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह विभाग अपने करीबी भूपेंद्र सिंह को देना चाहते हैं।
