देश के विभिन्न राज्यों की 4 लोकसभा तथा 11 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती का काम अभी तक चल रहा है। अब तक के नतीजों में केंद्र के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है। उत्तरप्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर विपक्ष की एकता भारतीय जनता पार्टी के लिए नुकसान पहुँचाने वाली साबित हुई है। कैराना में राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार चुनाव जीत गई है। भाजपा को अन्य तीन लोकसभा सीटों पर निराशा ही हाथ लगी है।
11 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 के नतीजे भाजपा के खिलाफ जाते दिखाई दे रहे है। जिन लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के वोटों के गिनती का काम चल रहा है,वे केराना , गोंदिया ,पालघर तथा नागालैंड है। जिन 11 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती का काम चल रहा है ,वे गोमिया (झारखंड), सिल्ली(झारखंड),आरआरनगर(कर्णाटक), थराली(उत्तराखंड),जोकीहाट (बिहार),शाहकोट(पंजाब),महेशतला(पश्चिम बंगाल),नूरपुर(उत्तर प्रदेश),मेघालय ,चेंगानूर (केरल) ,पलुस केडगाव (महाराष्ट्र) है।