आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी तथा अन्य के खिलाफ आज यहां एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
सीबीआई की ओर से दायर आरोप पत्र में 14 लोगों के नाम हैं, जिनमें श्री यादव और उनकी पत्नी के अलावा उनके बेटे तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल हैं।
यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का प्रबंधन ठेका एक निजी कंपनियों को देने में कथित भ्रष्टाचार का है।
इस मामले के सिलसिले में हाल ही में श्रीमती राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। मामले के अनुसार रेल मंत्री के पद पर रहते हुए श्री यादव ने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटलों (रांची एवं पुरी) का ठेका सुजाता होटल्स को दिया।
जांच में यह सामने आया है कि तत्कालीन रेल मंत्री ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों के साथ मिलकर यह षड़यंत्र रचा और गड़बड़ी की।
