चुनाव, कर्नाटक शाह बैठक
उत्तरी कर्नाटक का धुंआधार चुनावी दौरा कर रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की 152 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप देने के वास्ते आज यहां उच्चस्तरीय बैठक की और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से सुझाव मांगे।
पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची को 15 अप्रैल को दिल्ली में अंतिम रूप दे दिया जायेगा तथा शीघ्र ही सूची घोषित भी कर दी जायेगी।
श्री शाह ने बैठक में बदामी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के चुनाव लड़ने की संभावना के मद्देनजर यहां के लिए भावी रणनीति को लेकर चर्चा की। उन्होंने महंत गुरुपडप्पा (ममदापुर) को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का सुझाव भी दिया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के चुनाव मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर , केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा और राज्य के अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।