पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर जियो टीवी चैनल के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें पाकिस्तान तहरीक.ए.इंसाफ पार्टी के नेता नईमुल हक ने केंद्रीय मंत्री दानियाल अजीज को किसी बात पर गुस्सा होकर थप्पड़ मार दिया। जिसमें श्री हक और श्री अजीज चैनल के कार्यक्रम “आपस की बात” में चर्चा के लिए आये थे।
श्री हक किसी मुद्दे पर अपनी पार्टी को चोर कहे जाने पर बुरी तरह नाराज हो गए और श्री अजीज को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में श्री हक यह कहते नजर आ रहे हैं ” आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे चोर कहने की। आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।”
चर्चा में इन दोनों के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद थे। चर्चा में शामिल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता नफीस शाह इस घटना के बाद शो छोड़कर चले गए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए “स्थिति को बहुत ही खराब” बताया है।
