मिस्र में विपक्षी नेता हाजिम अब्देलाजिम को अवैध संगठन से जुड़ने और भ्रामक समाचार प्रकाशित करने की मामले की जांच के चलते 15 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया। श्री अब्देलाजिम को उनके काहिर स्थित निवास से 26 मई को हिरासत में लिया गया। श्री अब्देलाजिमी ने ट्विटर पर इसे ‘बड़ा पाप’ कहा। राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की सरकार में उप दूरसंचार मंत्री रहे श्री अब्देलाजिम वर्ष 2014 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के चुनाव प्रचार में भी शामिल रहे थे। उस समय उनको युवा समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।
