रणनीतिक हितों को बढ़ावा देते हुए केंद्र अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर स्थित तवांग को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए केंद्र ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू को इस दुर्गम क्षेत्र में रेल नेटवर्क की व्यवहारिकता जांचने को कहा है.
दोनों ही मंत्री तवांग को भालुकपोंग से जोड़ने की फिजिबिलिटी जांचने के लिए एक अप्रैल को अरुणाचल जाएंगे। यहां ब्रॉ़ड गेज लाइन के लिए आखिरी सर्वे शुरू किया जाएगा. भालुकपोंग असम और अरूणाचल प्रदेश बॉर्डर पर भारतीय रेलवे का आखिरी स्टेशन है।
दोनों जगहों की दूरी 378 किलोमीटर है। असम के गुवाहाटी से तवांग तक रास्ते से जाने में 18 घंटे लगते हैं। गुवाहाटी सबसे नजदीकी बड़ा शहर है और तवांग के लोग मेडिकल इमरजेंसी के लिए गुवाहाटी पर आश्रित रहते हैं।