ग्वाटेमाला ने बुधवार को पवित्र शहर यरुशलम में अपना दूतावास खोल दिया। दो दिन पहले अमेरिका की ओर से भी दूतावास खोला गया था जिसको लेकर फिलीस्तिनियों में खासा आक्रोश हैं, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी निंदा की गयी है।
अमेरिका की ओर से यरुशलम में दूतावास खोले जाने के विरोध में गाजा सीमा पर 14 मई को प्रदर्शन कर रहे फिलीस्तीनी लोगों पर इजरायली सैनिको ने गोलीबारी करनी पड़ी थी, जिसमें कई लोग मारे गये थे। कई सप्ताह से जारी इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के कारण तनाव चरम पर है।
ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जिम्मी मोराल्स और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू पश्चिमी यरुशलम स्थित एक कार्यालय परिसर में नए दूतावास के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे। श्री नेतन्याहू ने इस मौके पर कहा,”यह महज संयोग नहीं है कि ग्वाटेमाला यरुशलम में अपना दूतावास खोलने वालों में अग्रणी है। आप हमेशा से प्रथम आने वालों में शुमार रहे। आप इजरायल को मान्यता देने वाले दूसरे देश हैं।”
