वाशिंगटन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के पांच पूर्व राष्ट्रपतियों ने तूफान ‘हार्वे’ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए धनराशि इकट्ठा करने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है। तूफान ‘हार्वे’ से 71 लोगों की मौत हो गई है जबकि हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों में जिमी कार्टर (1977-1981), जॉर्ज एच.डब्ल्यू.बुश (1989-1993), बिल क्लिंटन (1993-2001), जॉर्ज डब्ल्यू.बुश (2001-2009) और बराक ओबामा (2009-2017) गुरुवार को नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के उद्घाटन मैच के दौरान प्रसारित एक वीडियो में नजर दिए।
इस वीडियो में क्लिंटन ने कहा, “तूफान हार्वे से तबाही हुई है लेकिन इससे मानवता का पहलू भी जानने को मिला है।”
वीडियो में आगे ओबामा कहते हैं, “एक नागरिक के तौर पर हम इस तबाही से उबरने के लिए अपनी साथी नागरिकों की मदद चाहते हैं।”
इसके बाद कार्टर कहते हैं, “टेक्सास में हमारे दोस्त अच्छा काम कर रहे हैं।”
बुश जूनियर आगे कहते हैं, “लोग यहां पीड़ा में हैं लेकिन हमें टेक्सास में पानी से ज्यादा लोगों का प्यार मिला है।”
वीडियो के अंत में बुश सीनियर कहते हैं, “हम आपको प्यार करते हैं, टेक्सास।”
‘वन अमेरिकन अपील’ नाम के इस अभियान में देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘ह्यूस्टन हार्वे रिलिफ फंड’ और ‘रीबिल्ड टेक्सास फंड’ द्वारा जुटाई गई धनराशि को वितरित करेंगे।
देश के पूर्व राष्ट्रपतियों ने यह भी कहा कि यह अभियान तूफान ‘इरमा’ के पीड़ितों के लिए भी जारी रहेगा।