Homeदेशअगस्त में थोक मुद्रा स्फीति बढ़कर शून्य से 0.52 प्रतिशत

अगस्त में थोक मुद्रा स्फीति बढ़कर शून्य से 0.52 प्रतिशत

Published on

spot_img
spot_img

देश में खासकर खनिज तेल मूल धातुओं और रसायनों के दाम में नरमी के चलते थोक मुद्रा स्फीति शून्य के नीचे बनी हुई है लेकिन अगस्त 2023 में खाद्य उत्पादों और सब्जियों के दामों में तेजी के चलते यह बढ़कर शून्य से 0.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी। जुलाई में यह शून्य से 1.36 प्रतिशत नीचे थी।

थोक मुद्रा स्फीति का अप्रैल के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में सभी वस्तुओं वाला थोक मूल्य सूचकांक बढ़कर 152.4 अंक था। इससे पिछले माह थोक मूल्य सूचकांक 151.9 अकं था। थोक मूल्य मुद्रा स्फीति का यह अप्रैल के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। अप्रैल में थोक मुद्रा स्फीति शून्य से 0.79 प्रतिशत नीचे और जून में शून्य से 4.18 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर से नीचे चली गयी थी।


सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य मुद्रा स्फीति के शून्य से नीचे होने के बावजूद खाद्य वस्तुओं और सब्जियों के थोक भाव ऊंचे बने हुए हैं। अगस्त में खाद्य वस्तुओं के थोक भाव सालाना आधार पर 10.60 प्रतिशत ऊपर थे। इसी तरह अनाज की मुद्रा स्फीति 7.25 प्रतिशत, चावल में मुद्रा स्फीति 9.18 प्रतिशत, गेंहू में 5.81 प्रतिशत और दालों में मुद्रा स्फीति 10.45 प्रतिशत थी।


इसी तरह सब्जियों के भाव पिछले वर्ष की तुलना में 48.39 प्रतिशत, अगस्त में आलू का भाव सालाना आधार पर 24.02 प्रतिशत नीचे था जबकि प्याज थोक में 31.42 प्रतिशत ऊपर चल रही थी। फल के थोक मूल्य अगस्त में 12.88 प्रतिशत नीचे थे। तिलहनों के दाम में सालाना आधार पर 9.41 प्रतिशत गिरावट दिखी।


ईंधन और बिजली वर्ग में थोक मुद्रा स्फीति शून्य से 6.03 प्रतिशत नीचे रही। एलपीजी के भाव सालाना आधार पर 24.01 प्रतिशत नीचे रहे। इसी तरह पेट्रोल और डीजल के थोक मूल्यों में सालाना आधार पर 2.13 और 11.30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।


खाद्य तेलों और वसा के थोक भाव अगस्त में एक साल पहले की तुलना 20.87 प्रतिशत नीचे थे। कपड़ा के दामों में इस दौरान 8.46 प्रतिशत कागज में 10.36 प्रतिशत और रसायन तथा रासायनिक उत्पादों में 7.03 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। मूल धातुओं के भाव अगस्त में सालाना आधार पर 5.71 प्रतिशत नीचे दिखे। तैयार इस्पात के भाव में एक साल पहले की तुलना में 4.80 प्रतिशत की गिरावट दिखी।


उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जारी खुदरा मूल्य सूचकांक के अनुसार, अगस्त में मुद्रा स्फीति कम होकर 6.83 प्रतिशत थी। जुलाई में खुदरा मुद्रा स्फीति 7.44 प्रतिशत थी।

Also Read: विशेष सत्र: सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई

ताज़ा खबर

26 सितम्बर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का जन्म दिन 

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 सितम्बर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-1580: ब्रिटिश...

ग्वालियर में गुर्जर भड़के गाड़ियां तोडीं

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से अपनी आबादी के अनुसार टिकट की मांग कर...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की भाजपा ने दूसरी सूची जारी...

जिसे  देवी  रुक्मणी कहा जा रहा क्या वह अंबिका प्रतिमा है?

डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, दमोह जिले के जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर स्थित माता रुक्मणी देवी...

संबंधित समाचार

सी-295 मालवाहक विमान भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने सोमवार को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी...

नीतीश कुमार ने दुहराया कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने...

कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नयी वंदे भारत

देश के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए शुरु की गई वंदे भारत...