Homeदेशन्यायाधीश के रूप में सिख वकीलों की नियुक्ति रोकना भेदभाव है: धामी

न्यायाधीश के रूप में सिख वकीलों की नियुक्ति रोकना भेदभाव है: धामी

Published on

spot_img
spot_img

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के दौरान दो सिख उम्मीदवार वकीलों को उच्चतम न्यायालय की सिफारिशों से बाहर करने की कड़ी निंदा की है।


कमेटी के अध्यक्ष ने इसे सिखों के साथ भेदभाव करार देते हुये कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत दोनों सिखों की न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय की सख्त टिप्पणी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करती है।


धामी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह स्पष्ट करे कि किस नीति के तहत वरिष्ठ सिख वकीलों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाने से बाहर रखा गया है, जबकि शेष पांच में से तीन को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सिखों ने हमेशा नेता बनकर देश के लिये योगदान दिया है, लेकिन अक्सर उनके अधिकारों को दबाये जाने की खबरें आती रहती हैं।

देश में पहले से ही सिख अल्पसंख्यक हैं और अगर उनके प्रति भेदभावपूर्ण रवैया सरकार की नीति बन जाये तो इससे बड़ा अन्याय कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने दो सिख वकीलों को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त नहीं करने के लिये केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिये उच्चतम न्यायालय की भी सराहना की।


शिरोमणि अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालयों में सिख न्यायाधीशों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जानी चाहिये, क्योंकि इन दोनों राज्यों में सिखों की संख्या देश के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक है। अगर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में सिख न्यायाधीश काम करेंगे तो इस क्षेत्र और लोगों के मुद्दे अच्छे तरीके से सरल हो जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिये उच्चतम न्यायालय की सिफारिशों को सख्ती से लागू करने की अपील की।

Also Read: सामने आयी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की तस्वीर

ताज़ा खबर

नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में मंगलवार से

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नाटो के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक...

19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म मैं अटल हूं 19 जनवरी 2024...

सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह फिल्म सैम बहादुर में...

बारिश से मध्यप्रदेश का मौसम बदला, उज्जैन और इंदौर संभाग में भारी वर्षा

पश्चिमी विक्षाेभ के चलते बनी मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस...

संबंधित समाचार

महिलाओं को मजबूत किरदार के रूप में पेश करने की कोशिश :रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारतीय महिलाओं को मजबूत किरदार...

डीज़ल वाहनों की मियाद 10 वर्ष, टैक्स ले रहे 15 वर्ष का: शैलजा

कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने डीज़ल वाहनों पर लिये जाने...

मोदी ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में विश्वप्रसिद्ध तिरुमला मंदिर में सोमवार को भगवान...