विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक सोमवार से बेंगलुरु में होने जा रही है। इस बैठक में यूपीए की चेयर पर्सन रहीं सोनिया गांधी भी शामिल होगीं। सोनिया गांधी के बैठक में हिस्सा लेने के कारण यह माना जा रहा है कि वे नए विपक्षी गठबंधन की संयोजक बनाई जा सकती हैं। नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने की अटकलें भी हैं। विभाजित एनसीपी के नेता शरद पवार की भूमिका भी इस बैठक में तय होगी।
बैठक से ठीक एक दिन पहले विपक्षी दलों के बीच अलग-अलग राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले। दिल्ली अध्यादेश के मामले में कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए संसद में आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़े होने का एलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम केंद्र के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेंगे। बंगलूरू की बैठक में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीस मई को केन्द्र सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली के उप राज्यपाल को दे दिए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्यगत कारणों से बैठक में हिस्सा नहीं लेगीं।
पटना से बेंगलुरु की बैठक के बीच के समय में जिस विपक्षी दल को करारा झटका लगा वह शरद पवार हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट हो गई है। महाराष्ट्र में अधिकांश विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वानी शिवसेना-भाजपा सरकार के साथ चले गए हैं। दल छोड़ने वाले एनसीपी के नेताओं ने रविवार को मुंबई शरद पवार से मुलाकात भी की ळै। मुलाकात करने वालों में राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एवं प्रफुल्ल पटेल प्रमुख हैं।
बेंगलुरु में विपक्षी नेता शाम से पहुंचना शुरू हो जाएगी। पूरे बेंगलुरु शहर में जगह-जगह बैठक में शामिल होने आ रहे नेताओं के स्वागत के पोस्टर बैनर लगे हुए हैं। इस बैठक में सोनिया गांधी के हिस्सा लेने से विपक्षी दल उत्साहित हैं। इससे पहले विपक्षी दलों के नेताओं की पहली बैठक पटना में हुई थी। पटना की बैठक में सोनिया गांधी ने हिस्सा नहीं लिया थे। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी ने हिस्सा लिया था।
बेंगलुरु की बैठक में गठबंधन के संयोजक के अलावा अध्यक्ष का नाम तय होना है। विपक्षी दलों के इस गठबंधन के नाम को लेकर भी कोई ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में चुनाव वाले राज्यों की स्थिति पर प्रारंभिक चर्चा हो सकती है।
