ताजा आंकड़ो के अनुसार एमपी का दबदबा बरकरार। पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हुई। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में संख्या 524 से बढ़कर 563 हुई|
वर्ल्ड टाइगर डे के अवसर पर मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। देशभर में सर्वाधिक टाइगर के मामले में मध्य प्रदेश ने फिर एक बार बाजी मारी है। पूरे भारत में 785 बाघों के साथ एमपी टॅाप पर रहा। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में बाघों की संख्या 563 है जबकि उत्तराखंड में 560 बाघ हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को दी टाइगर स्टेट बनने की बधाई
मैं सभी को बधाई देता हूँ,मप्र के लिए आज का दिन गर्व का दिन है, हम फिर टाइगर स्टेट हैं। 4 साल पहले जब गणना हुई थी तब प्रदेश में 526 टाइगर थे,अब इनकी संख्या बढ़कर कुल 785 हो गयी हैं। मप्र अब काफी आगे निकल गया हैं, यह बिना समाज के सहयोग के सम्भव नहीं था।
