रतलाम रेल मण्डल के दाहोद से आनन्द के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन में दोपहर में अचानक आग लग गई। ट्रेन के गार्ड ने आग का धुआं देखकर कंट्रोल को इसकी सूचना दी और बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दाहोद आनन्द स्पेशल मेमू ट्रेन संख्या 09350 दोपहर करीब पौने बारह बजे जैकोट स्टेशन पर पंहुची थी। जैकोट स्टेशन पर गाडी के गार्ड ने एक कम्पार्टमेन्ट के नीचे धुआं उठता देखा। उन्होंने फौरन कोच के सभी यात्रियों को कोच में से उतार लिया और घटना की सूचना कंट्रोल को दी गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पंहुचा और पन्द्रह मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद गाडी को आनन्द के लिए रवाना कर दिया गया। जले हुए कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मण्ल मुख्यालय से अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अशफाक एहमद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए है।
Also Read: दुनिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे अधिक भारत में – धनखड़
