Homeदेशकावेरी विवाद:सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शेखावत से मिलने दिल्ली पहुंचा

कावेरी विवाद:सर्वदलीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शेखावत से मिलने दिल्ली पहुंचा

Published on

spot_img
spot_img

तमिलनाडु का 11 सदस्यीय सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल पड़ोसी राज्य कर्नाटक के साथ कावेरी विवाद पर सोमवार शाम केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने के लिए सोमवार को नयी दिल्ली पहुंचा।
तमिलनाडु के सांसदों ने कहा कि कर्नाटक नियामक निकायों द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करते हुए राज्य के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी छोड़ने से इनकार कर रहा है।


राज्य के जल संसाधन मंत्री श्री दुरई मुरुगन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, आज सुबह यहां से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुआ।
प्रतिनिधिमंडल कावेरी मुद्दे पर एक श्री शेखावत को एक ज्ञापन सौंपेगा, साथ ही उनसे कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) पर कर्नाटक द्वारा तमिलनाडु को 12,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश देने का आग्रह करेगा।
सर्वदलीय सांसद श्री शेखावत से यह भी आग्रह करेंगे कि वे कर्नाटक सरकार को कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) और सीडब्ल्यूएमए के आदेशों के अनुसार समय पर पानी छोड़ने की सलाह दें।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों में द्रमुक संसदीय दल के नेता टी.आर.बालू, सुश्री.एस.जोथिमनी (कांग्रेस), एम.थम्बीदुरई (एआईएडीएमके), के.सुब्बारायण (सीपीआई), पी.आर. नटराजन (सीपीआई-एम), वाइको (एमडीएमके) थोल थिरुमावलवन (वीसीके), डॉ.अंबुमणि रामदास (पीएमके), जी.के.वासन (टीएमसी), के.नवाज कानी (आईयूएमएल) और ए.के.बी.चिन्नराज (केएमडीके) शामिल हैं।

Also Read: विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.9 अरब डॉलर पर

ताज़ा खबर

04 अक्टूबर को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म हुआ था

भारतीय एवं विश्व इतिहास में 04 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है।1824-मेक्सिको एक...

दुश्मन की ताकत और प्रौद्योगिकी का मुकाबला करने को तैयार है भारत: वायु सेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी ने आज कहा कि पाकिस्तान और चीन के...

देश में इस वर्ष 3.1 करोड़ 5 जी फोन बिकेंगे: रिपोर्ट

देश में तेजी से 5 जी सेवाओं की पहुंच बढ़ने से इस वर्ष 3.1...

मुद्दों से ध्यान हटाने को पत्रकारों पर बनाया जा रहा है निशाना : ‘इंडिया’

विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) ने मंगलवार को कहा कि...

संबंधित समाचार

दुश्मन की ताकत और प्रौद्योगिकी का मुकाबला करने को तैयार है भारत: वायु सेना प्रमुख

वायु सेना प्रमुख वी आर चौधरी ने आज कहा कि पाकिस्तान और चीन के...

बंगाल के मनरेगा घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की भाजपा ने

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर महात्मा...

बीएसएफ ने पाक ड्रोन गिराया, ढाई किलो हेरोइन बरामद

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जिला तरनतारन में एक पाकिस्तानी ड्रोन को...