Homeखेल21वे राष्ट्रमंडल खेलो में भारत का रहा अच्छा प्रदर्शन : 66...

21वे राष्ट्रमंडल खेलो में भारत का रहा अच्छा प्रदर्शन : 66 पदक की प्राप्ति !

Published on

spot_img

21th राष्ट्रमण्डल खेल 2018।
प्रारंभ:
बुधवार, 4 अप्रैल
समाप्ति:
रविवार, 15 अप्रैल
कुल मैडल : 66 (26 गोल्ड,20 सिल्वर ,20 कांस्य पदक )
राष्ट्रमंडल खेल की शुरुआत :
1930 में खेला गया था पहला कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स
कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स जिन्‍हें राष्‍ट्रमंडल खेल भी कहा जाता है, इसकी शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी। पहला कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 1930 में हैमिल्‍टन, कनाडा में आयोजित किया गया था। उस वक्‍त सिर्फ 11 देशों ने इसमें हिस्‍सा लिया था। तब से लेकर हर चार साल में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स खेले जाते हैं। इस बार 21वां कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में आयोजित किया गया है। भारत ने सबसे पहली बार 1934 में कॉमनवेल्‍थ में हिस्‍सा लिया था। तब भारत 12वें पायदान पर था। उस वक्‍त भारत को सिर्फ एक मेडल मिला था, वो भी ब्रांज। मगर इस वक्‍त भारत कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सबसे ज्‍यादा पदक जीतने वाले देशों की टॉप 5 लिस्‍ट में शामिल है। भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ 16 बार इसमें हिस्‍सा लिया।

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा ने भारत को 24वां गोल्ड मेडल दिलाया है। भारत ने 26 गोल्ड मैडल जीत लिए है !इसके अलावा दीपिका पल्लीकल और सौरभ घोषाल की जोड़ी ने स्क्वॉस में सिल्वर मेडल जीता है। इसके पहले मैरी कॉम फिर शूटर संजीव राजपूत के बाद मुक्‍केबाज गौरव सोलंकी ने स्‍वर्ण दिलाया तो अब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके बाद रेसलर साक्षी मलिक ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया तो फिर रेसलर सुमित ने भारत को पांचवां गोल्ड दिलवा दिया। इसके बाद मनिका ने बैडमिंटन में गोल्ड जीता और फिर विकास कृष्ण ने भी गोल्डन पंच लगा दिया। इसी के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने 66 पदक भी पूरे किए। भारत ने अब तक 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं।

गोल्ड मैडल : साइना नेहवाल (बैटमिंटन ) , मनिका बत्रा ( टेबल टेनिस)विनेश फोगाट (रेस्लिंग),नीरज चोपड़ा (भला फेक),गौरव सोलंकी (बॉक्सिंग ),सुमित मलिक (कुश्ती) ,संजीव राजपूत (शूटिंग) ,एम.सी. मैरी कॉम (मुक्केबाजी) ,बजरंग पुनिया (कुश्ती), तेजस्विनी सावंत (राइफल) ,अनीश भंवला (शूटिंग),सुशील कुमार (रेस्लिंग),राहुल अवेयर (रेस्लिंग), श्रेयसी सिंह(शूटिंग), विकास कृष्ण (बॉक्सिंग), हिना सिद्धू (निशानेबाजी), जीतू राय (पिस्टल), पुनाम यादव (भारोत्तोलक), वेंकट राहुल रागाला (वेटलिफ्टर)

सिल्वर मैडल : पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन),किदंबी श्रीकांत( बैडमिंटन),दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा (डबल्स स्क्वैश), दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल (डबल्स स्क्वैश),मनीष कौशिक (बॉक्सर ),अमित पंचाल (मुक्केबाजी), मणिका बत्रा और मौमा दासअंजुम मुदगिल, पहलवान पूजा धोदा, पहलवान मौसम खत्री,सीमा पुनिया,मेहुली घोष,प्रदीप सिंह ( वेटलिफ्टिंग ), हीना सिद्धू भारोत्तोलक ,तेजस्विनी सावंत,पहलवान बबिता कुमारी!

कांस्य मैडल : मणिका बत्रा, जी सथियान, शरथ कमल, हरमीत देसाई, सानिल शंकर शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा, सिक्की रेड्डी, सोमवीर, साक्षी मलिक, नमन तंवर, मनोज कुमार, हुसमुद्दीन मोहम्मद, दिव्या कक्रन, नवजीत ढिल्लों, किरण, अंकुर मित्तल, ओम मीठरवल अपूर्वी चंदेल, विकास ठाकुर , रवि कुमार, दीपक शेखर, सचिन चौधरी!


15 अप्रैल 2018 रविवार को राष्ट्रमंडल खेलो की समाप्ति हो चुकी है ,जिसमे भारत तीसरे स्थान पर रहा !

ताज़ा खबर

आपकी बात- कांग्रेस के पास है सरकार में वापसी का प्लान?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से सरकार में वापसी करने के लिए कांग्रेस...

बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी “लाड़ली बहना योजना” – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के दुर्गा नगर में घर-घर जाकर पात्र...

कांग्रेस को हिन्दी पट्टी की चुनावी चुनौतियों से भी निपटना है

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव परिणाम जन अपेक्षाओं के अनुरूप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...

संबंधित समाचार

धर्म,जाति के नाम पर अपराधियों को छोड़ना अनैतिक

देश के राजनीतिक हालात नैतिक पतन के चरम बिंदु पर हैं। ऐसा शायद इसलिए...

जानें कैसा होगा 6 मई,शनिवार का दिन: किस राशि को होगा आर्थिक लाभ

6 मई 2023 का पंचांग तिथि: .प्रतिपदा माह: ज्येष्ठ वार: शनिवार नक्षत्र: विशाखा योग: .व्यतिपात करण: बालव अभिजीत...