विमान की देरी से खफा यात्री ने किया मोदी को ट्वीट, यात्री गिरफ्तार
सांगानेर पुलिस ने मुम्बई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उडान संख्या 9 डब्लू 355 को लेकर कल प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्विट करने वाले यात्री नितिन वर्मा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

सांगानेर पुलिस ने आज बताया कि नितिन वर्मा को लंबी पूछताछ करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1) के तहत कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोेपी को आज सम्बधित अदालत में पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि मुम्बई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के यात्री नितिन वर्मा ने कल प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर झूठा ट्वीट किया ‘‘मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूँ मुझे ऐसा लगता है कि विमान को हाईजैक कर लिया गया है। ’’ इस ट्वीट के बाद सांगानेर हवाई अड्डे पर हडकंप मच गया।
दिल्ली हवाई अड्डे पर अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण दिल्ली नहीं उतर सके इस विमान को जयपुर हवाई अड्डे की ओर डाइवर्ट (मोडा) किया गया था। विमान के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हवाई अड्डा प्रशासन ने नितिन वर्मा को विमान से उतार कर सीआईएएफ के सुपुर्द किया था। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और गुरूग्राम में नौकरी करता है।
