Homeराजनीतिप्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री नितीश कुमार , इन बड़े मुद्दों पर...

प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री नितीश कुमार , इन बड़े मुद्दों पर की बात !

Published on

बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने  आज प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा मॅारिशस के प्रधानमंत्री  प्रविन्द कुमार जगन्नाथ के सम्मान में आयोजित भोज में  शामिल होने के बाद अलग से यह मुलाकात की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर हाथ मिलाते हुए दोनों  नेताओं का चित्र जारी करते हुए लिखा..

 

 

उल्लेखनीय है कि नितीश  कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया द्वारा द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल यहां दोपहर के भोज पर आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं हुये थे.
पटना से आज यहां पंहुचने पर नितीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी ने इस भोज में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.  उन्होंने  कहा कि मॅारिशस के प्रधानमंत्री बिहार मूल के है , इसके कारण भी वह इस भोज में शामिल हो रहे है .
श्री कुमार और वहां के राजनीतिक दल बिहार के विकास के लिए अलग पैकेज की मांग करते रहे है .
नितीश  कुमार के कल कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से विपक्षी दलों  के लिए आयोजित भोज में शामिल नहीं होने तथा प्रधानमंत्री  मोदी से मिलने आज यहां मिलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है .

लेकिन नित्तिश कुमार ने  कल पटना में  स्पष्ट किया था कि मीडिया इसकी गलत व्याख्या कर रहा है। नितीश कुमार ने  कहा था, की श्रीमती गाँधी की बैठक में  मेरे व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने को लेकर गलत व्याख्या की जा रही है जबकि में कुछ दिन पहले ही उनसे मिल चुका हूं। साथ ही सरकारी कार्यक्रमों  को लेकर चल रही अपनी व्यवस्तता से भी मैंने उन्हें  अवगत करा दिया है.

 

ताज़ा खबर

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे 

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देश...

भारतीय जनता पार्टी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची

भारतीय जनता ने 195 लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी...

संबंधित समाचार

बीजेपी ने तीन राज्यो में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी बीजेपी ने राजस्थान सहित तीन राज्यों में चुनाव...

जिला पंचायत के चुनाव से पहले दल बदलते नेता और समीकरण

दिनेश गुप्ताबिहार,झारखंड से लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तक एक राजनीतिक घटनाक्रम समान रूप से...

चुनाव आयोग की काल्पनिक तारीख में चुनाव की कहानी का सच ?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिल्ली द्वारा अपने सभी 11 जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए...