पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसान आंदोलन की कोई घटना नहीं हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे शांति की बहाली मानते हुए अपना उपवास समाप्त कर दिया है। इधर, मंदसौर जाने का प्रयास कर रह योगेन्द्र यादव को जिले की सीमा पर हो रोक दिया गया है।
उपवास तोडने से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ह्यह्यप्रदेश में शांति बहाली हो गई है। कोई भी हिंसा की रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए अब मैं उपवास तोड रहा हूं।ह्णह्ण भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने चौहान को नारियल पानी पिलाकर उनका उपवास तुडवाया। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं थावरचंद गहलौत, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री से उपवास समाप्त करने का अनुरोध किया। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चौहान के इस उपवास को कल नौटंकी बताया था। चौहान ने कहा, ह्यह्यमंदसौर जिले में छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पांच किसानों के मारे जाने के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कडी सजा दी जाएगी। मंदसौर इस किसान आंदोलन का मुख्य केन्द्र रहा।
हर तरफ शांति, शिवराज का भी उपवास समाप्त
Published on