सेंसर की कैंची से फिल्म प्रभावहीन : भंडारकर

madhu bhandarkar film

मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म इंदू सरकार की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। फिल्म को लेकर उठ रहे विवाद से उन्हें लग रहा है कि फिल्म सौ करोड़ वाले क्लब में शामिल हो जाएगी। फिलहाल भंडारकर सेंसर बोर्ड से जूझ रहे हैं। बोर्ड ने उन्हें कुछ शब्द हटाने के लिए कहा है। भंडारकर को लग रहा है कि इससे फिल्म कमजोर पड़ जाएगी। इस फिल्म की कहानी आपातकाल के दौर पर आधारित है।
सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के संवादों पर उठाये गये सवाल पर मधुर भंडारकर ने बताया कि फिल्म के 17 शब्दों पर आपत्ति जताई गई है। भंडारकर इस बारे में अपने वकीलों से राय ले रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने आरएसएस, कम्युनिस्ट, किशोर कुमार, जय प्रकाश नारायण जैसे नामों को निकालने के लिए कहा है। मधुर भंडारकर ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर के आधार पर आपत्ति करना न्यायपूर्ण नहीं है। लोगों को पहले यह फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म इंदू सरकार का किरदार निभा रहीं कीर्ति कुल्हारी कहतीं हैं कि बोर्ड को संवेदनशील होकर हल निकालना चाहिए।
दिल्ली की रात सांग की लांचिंग
इंदु सरकार के प्रमोशनल सांग दिल्ली की रात की शुक्रवार की रात दिल्ली में लांचिंग की गयी। लांचिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर, संगीतकार बप्पी लाहिरी, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कीर्ति कुलहारी के साथ ईिशका तनेजा भी मौजूद थी। ह्यदिल्ली की रात ह्य गीत ईिशका पर फिल्माया गया है। इस गाने में उस दौर के मशहूर संगीतकार आर डी बर्मन को श्रद्वांजलि दी गयी है। यह गाना फिल्म का हिस्सा नहीं है लेकिन इसे प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here